Maharajganj

खोया फोन पाकर खिल उठे चेहरे,सब ने बोला थैंक्यू महाराजगंज पुलिस

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अगर आपका स्मार्टफोन जो गुम हो चुका था कई महीनों बाद दोबारा आपको मिल जाए तो जाहिर सी बात है कि आपकी खुशी दोगुनी हो जायेगी। जी हां यह खुशी लौटाने का काम महराजगंज की पुलिस कर रही है। महराजगंज की सर्विलांस टीम ने ऐसे ही गायब व चोरी हुए 51 मोबाइल को बरामद कर उसके उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाया है। जिनका फोन चोरी या गायब हुआ था उनके बरामद मोबाइल को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा उनके हाथो में सौंप दिया गया। कई महीनों से गायब हुआ मोबाइल फोन वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी आई सब ने महाराजगंज पुलिस को धन्यवाद दिया । बरामद हुए मोबाइल में अधिकतर एनड्रॉयड फोन थे जिनकी कीमत लगभग 6.50 लाख से अधिक बताई जा रही है । एसपी ने बताया कि जिनका भी मोबाइल गायब हो जाए या चोरी हो जाए वह इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराएं जिसके बाद सर्विलांस के माध्यम से उसे बरामद कर उसके उपयोगकर्ता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जायेगी ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची